एक पत्र आदरणीयट
(अछे दिन) प्रधानमंत्री मोदीजी के नाम
*रिलायंस का 4G घोटाला, बहुत बड़ा भ्रष्टाचार होने से पहले उठायें कदम*
जैसा कि आपको मालूम ही होगा, रिलायंस कंपनी CDMA सेवा बंद करने जा रही है |
उपभोक्ताओं को लिखित में 28-05-2016 शनिवार शाम 7 बजे SMS message मिला कि रिलायंस कंपनी 31-5-2016 से CDMA सेवा बंद कर रही है |
30-05-2016 को रविवार |
यानि कि उपभोक्ता को कोई समय नहीं दिया गया कि इसके खिलाफ अपना कोई पक्ष रख सके |
जबकि पिछले 1 महीने से रिलायंस के लगातार SMS messages आ रहे हैं कि आप अपने 2G CDMA Card को मुफ्त में 4G में upgrade करवा लें | मगर कभी ये नहीं बताया गया कि CDMA सेवा बंद की जायेगी |
यह उपभोक्ताओं के साथ बहुत-बड़ी धोखाधडी है |
*लाखों-करोड़ों CDMA फोन बेकार हो जायेंगे और यह जनता का नुकसान, राष्ट्रीय नुकसान होगा*
तथा मजबूरन 4G के लिए जो मोबाईल फोन ख़रीदने पड़ेंगे, वे *करोड़ों- अरबों रूपए रिलायंस कम्पनी तथा उनसे जुड़े लोगों की जेब में भ्रष्टाचार के रूप में जायेंगे* एवं कितने ही रूपए *चीन की कंपनियों* को जायेंगे और हमारे पास पड़े CDMA Phone बेकार हो जायेंगे | ऐसा लाखों लोगों को करोड़ों का नुकसान होगा |
यह नुकसान, जनता का यानि देश का नुकसान है | तथा कम्पनी अपनी जेब भर रही है |
अतः तुरंत इस बड़े भ्रष्टाचार को रोकने की कार्यवाही करने की कृपा करें |
और तुरंत रिलायंस कम्पनी को आदेश दें कि CDMA सेवा बंद न करें |
आशा है, जनहित और राष्ट्रहित में आप तुरंत कार्यवाही करेंगे |
और 31-5-16 से सेवा बंद कर दि गयी है | जबकि कम्पनी ने इसकी वैधता तारीख 11-09-2017 तक दी हुई है |
धन्यवाद !
आपसे नम्र निवेदन है कि ये सन्देश कृपया आपके सभी whatsapp Groups एवं Social Media सभी में इतना फैलाएं क़ि मोदी जी
सुचना-प्रसारण मंत्री श्री रवि शंकरजी,
TRAI सभी को पंहुच जाए
[emoji378]
Sent from my iPhone using Tapatalk